शराब बेचने वाले लोग आज नीतीश कुमार के साथ हैं, भाजपा पर ठीकरा फोड़ने की बजाय अपने गिरेबान में झांके बिहार सीएम- सुशील मोदी
आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अभी तक एक हजार से ज्यादा लोग जहरीली शराब की वजह से मर चुके हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट यह कहती है कि अज्ञात बीमारी की वजह से उन लोगों की मौत हुई है।
नीतीश कुमार को शराबबंदी की विफलता का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की बजाय अपने गिरेबान में झांकने की सलाह देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा आज भी शराबबंदी को लेकर उनके साथ खड़ी है, लेकिन नीतीश कुमार को गुस्सा करने की बजाय इस बात की समीक्षा करनी चाहिए कि बिहार में शराबबंदी क्यों विफल हो गई और इसे लागू करने में क्या कमी रह गई ?
अपने पुराने सहयोगी नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राज्य का पूरा पुलिस महकमा कानून व्यवस्था को छोड़ कर शराबबंदी के काम में लगा है, लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट का काम केवल इससे जुड़े मुकदमों का निष्पादन करना ही रह गया है। हर महीने 45 हजार लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं। अभी तक चार लाख लोग जेल जा चुके हैं। लेकिन इन सबके बावजूद राज्य में दस हजार लीटर शराब प्रतिदिन जब्त की जा रही है, यह कैसी शराबबंदी है ? नीतीश कुमार सत्ता में है लेकिन शराबबंदी की विफलता का आरोप हम ( भाजपा) पर लगा रहे हैं।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम