राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक, बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर चलाया वाटर कैनन
भाजयुमो समर्थकों, जो भाजपा के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले थे, को पुलिस ने सिविल लाइंस के पास रोक दिया, जहां उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हुई।
स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। बाद में पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
इससे पूर्व भाजपा मुख्यालय के बाहर जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पूनिया व राजेंद्र राठौर ने संबोधित किया।
इसके बाद प्रदेश के तमाम हिस्सों से यहां आए भाजयुमो व भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले, लेकिन उन्हें सिविल लाइंस गेट के पास रोक दिया गया।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा, कांग्रेस सरकार युवा मोर्चा से डरी हुई है। हमने विधानसभा सत्र का कार्यक्रम देखने के बाद ही विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया था, लेकिन सरकार ने विधानसभा बंद होने से एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया। हम राज्य में पेपर लीक, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।
--आईएएनएस
एसजीके