राजस्थान : एक करोड़ छात्र देशभक्ति के गीत गाकर बनाएंगे नया विश्व रिकॉर्ड
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 12 अगस्त सुबह 10.15 बजे एक साथ देश भक्ति गीत गाएंगे।
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आने की संभावना है। इनके अलावा, जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबंधित जिला प्रभारी मंत्री भी शामिल हो सकते है।
उन्होंने कहा कि देशभक्ति गीत कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ स्कूली छात्रों का भाग लेने का प्रस्ताव है, जिससे विश्व रिकॉर्ड बनने की संभावना है।
गोयल ने बताया कि जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होने वाले हैं, वहां जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी