यूपी के बिजनौर में पुजारी की हत्या, एक गिरफ्तार
बिजनौर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी 70 वर्षीय बेगराज सिंह की पीट-पीटकर हत्या मामले में मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
Aug 9, 2022, 20:50 IST
|
बिजनौर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी 70 वर्षीय बेगराज सिंह की पीट-पीटकर हत्या मामले में मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पहचान दिनेश कुमार उर्फ भुट्टो पुत्र कृपाल सिंह निवासी मौहला वीरथला थाना शेरकोट के रूप में हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि,आरोपी दिनेश कुमार मनोकामना मंदिर की जमीन को कब्जाना चाहता था। मंदिर के पुजारी बार-बार इसका विरोध कर रहे थे। जिसे लेकर दोनो के बीच मे विवाद हो गया, और आरोपी ने पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
मृतक के परिवार ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान, दिनेश का नाम सामने आया, क्योंकि मंदिर की जमीन को लेकर पुजारी के साथ विवाद चल रहा था।
एसपी ने बताया, आरोपी ने पूछताछ में हत्या को कबूल किया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये डंडे भी बरामद किए गए हैं। आगे जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now