मोरबी हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
कैंडल मार्च में सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, यह हादसा बेहद दुखद और दर्दनाक है, मोरबी हादसे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए पर 130 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई, इसका जिम्मेदार कौन है? यह सबसे गंभीर और महत्वपूर्ण प्रश्न है आज। क्या यही है गुजरात मॉडल किसकी भाजपा दिन रात वाह वाही करती है, प्रदेश की भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन को जनता इस लापरवाही के लिए माफ नहीं करेगी।
इस दुर्घटना ने कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं आज - पहला की इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? दूसरा अब तक किसी की जवाबदेही क्यों तय नहीं हुई? और तीसरा प्रशासन का कहना है- बिना अनुमति के पुल खोल दिया गया। क्या यह संभव है?, भाजपा सरकार को इन सवालों के जवाब देना होगा।
कैंडल मार्च में शामिल हुए रोष व्यक्त कर कहा, नगरपालिका के अधिकारी का कहना है, उसे पता नहीं पुल कब खुला और पुल पर जाने के लिए टिकट से वसूली होती रही, 12 हजार लोग पुल पर चले भी गए और प्रशासन को भनक तक न लगी?
--आईएएनएस
एमएसके/एएनएम