मुजफ्फरनगर : महिला ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की, गिरफ्तार
शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आशिया और उसके प्रेमी सुहैल ने 6 जून को सागर की हत्या कर शव को पहले सेप्टिक टैंक में डाल दिया। उसके बाद शव वहां से निकालकर निर्माणाधीन मकान में 6 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।
एएसपी ने आगे कहा कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने सागर की हत्या की, क्योंकि वह उनके रिश्ते के खिलाफ था।
पुलिस ने कहा कि आशिया के एक साल पहले अपने पति के भाई सुहैल के साथ संबंध विकसित हुए और उसके पति ने इसका कड़ा विरोध किया था।
एएसपी ने कहा कि आरोपी आशिया और उसके देवर यानी प्रेमी सुहैल के खिलाफ पुरकाजी थाना में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
विमल/एसजीके