महागठबंधन नेतृत्व के खिलाफ सवाल उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : तेजस्वी
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते ही कहा कि सुधारक सिंह ने साफ तौर पर जो बोला है वो आप सब जानते हैं। लेकिन जो भी महागठबंधन के नेतृत्व और निर्णयों पर सवाल उठाएगा बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के भी संज्ञान में पूरा मामला है। साफ तौर पर ऐसे बयान देने वाले लोग भाजपा की नीतियों को समर्थन देते हैं।
उल्लेखनीय है कि सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विभिन्न मुद्दों पर निशाना साध रहे हैं। इसे लेकर जदयू ने राजद के पाले में गेंद डालते हुए ऐसे लोगों पर कारवाई करने की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पर कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य 2024 में फिरकापरस्त और सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करना है,इसीलिए सातों दल एक हुए हैं, और बिहार में महागठबंधन बना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्रीय दलों को समाप्त करना चाहती है, इसलिए हम समाजवादी लोग एक हुए हैं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम