महाकाल मंदिर परिसर को जीरो वेस्ट क्षेत्र बनाने की कवायद
महाकाल मंदिर परिसर को जीरो वेस्ट क्षेत्र में बदलने के लिए चल रही कोशिशों के क्रम में बताया गया है कि मंदिर से निकलने वाले कचरे का आधुनिक तकनीक से रीसाइकिल किया जाएगा और इससे बनने वाली खाद से महाकाल लोक का बगीचा हरा-भरा किया जाना है।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के आसपास की दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही मंदिर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे की रीसाइकिल करने के मकसद से संयंत्र लगाया जाएगा, इसी संयंत्र से कचरे को खाद में बदला जाएगा।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था, उसके बाद से यहां आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते यहां की साफ सफाई दुरुस्त रखना एक चुनौती बन गया है, लिहाजा यहां निकलने वाले कचरे कर अब रीसाइकिल किया जाना है और इसकी तैयारी भी चल रही है। महाकाल मंदिर में हर रोज चार क्विंटल फूलों का अर्पण होता है, वहीं आने जाने वाले दर्षनार्थी कचरा छोड़ते हैं और कुल मिलाकर लगभग पांच क्विंटल से ज्यादा कचरा यहां निकलता है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम