मर्सिडीज पर कर रहे थे स्टंटबाजी, बादशाह, समीर और जुबेर गिरफ्तार

गाजियाबाद, 15 मई (आईएएनएस)। गाड़ी और बाइक पर लगातार स्टंटबाजी करने के वीडियो सामने आते रहते हैं। पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी युवा अपनी जान और दूसरे की जान जोखिम में डालने से गुरेज नहीं करते हैं। ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया, जहां पर मर्सिडीज के दरवाजों के बाहर लटक कर कलाबाजी करते हुए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और गाड़ी सीज कर दी है।
 | 
गाजियाबाद, 15 मई (आईएएनएस)। गाड़ी और बाइक पर लगातार स्टंटबाजी करने के वीडियो सामने आते रहते हैं। पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी युवा अपनी जान और दूसरे की जान जोखिम में डालने से गुरेज नहीं करते हैं। ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया, जहां पर मर्सिडीज के दरवाजों के बाहर लटक कर कलाबाजी करते हुए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और गाड़ी सीज कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना शालीमार गार्डन ने चेकिंग के दौरान सड़क पर मर्सिडीज गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकल कर कलाबाजी करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनको गाड़ी भी सीज कर दी है। पुलिस ने बादशाह, मोहम्मद समीर और जुबेर नाम के लड़कों को स्टंटबाजी करते हुए पकड़ा है।

इनके स्टंट करने के लिए चक्कर में रास्ते में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी और मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा था। इससे पहले भी पुलिस कई और लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुकी है लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now