मप्र से 200 टन महुआ लंदन भेजा जाएगा

भोपाल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश से महुआ का निर्यात लंदन के लिए होगा, इसके लिए अनुबंध भी हो गया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है।
 | 
भोपाल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश से महुआ का निर्यात लंदन के लिए होगा, इसके लिए अनुबंध भी हो गया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है।

राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि महुआ से अलग से तीन गुना मुनाफा प्राप्त होगा। अनुबंधित महुआ की आपूर्ति इसी वर्ष की जाएगी। इसके लिए उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खंडवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन किए जा रहे हैं। नर्मदापुरम के सहेली वन धन विकास केंद्र द्वारा पिछले वर्ष 18 क्विंटल खाद्य ग्रेड महुआ लंदन निर्यात किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि वनमंडल में महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रुपये प्रति किलो है। लघु वनोपज की इस पहल से 35 रुपये प्रति किलो का महुआ 110 रुपये प्रति किलो की दर से निर्यात किया जाएगा।

लघु वनोपज संघ द्वारा खाद्य ग्रेड महुआ को नेट के माध्यम से संग्रहीत कराया जाएगा। इसके लिए संग्राहकों को प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया गया है। संग्राहकों को नेट वितरण जिला यूनियन से होगा। इस विधि से संग्रहीत महुआ का फूल मिट्टी और खरवतवार रहित होते हैं। इससे गुणवत्ता पूर्ण महुआ संग्रहण करने से बाजार में उनकी खासी कीमत प्राप्त होती है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now