मप्र में गरबा में पहचान पत्र लाने पर ही मिले प्रवेश-संस्कृति मंत्री

ग्वालियर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने आगामी समय में नवरात्र के मौके पर होने वाले गरबा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य किए जाने की बात कही है।
 | 
मप्र में गरबा में पहचान पत्र लाने पर ही मिले प्रवेश-संस्कृति मंत्री ग्वालियर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने आगामी समय में नवरात्र के मौके पर होने वाले गरबा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य किए जाने की बात कही है।

पर्यटन मंत्री ठाकुर ने कहा, गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे ये गरबे, इसलिए यह अनिवार्य हो जाता है कि कोई भी व्यक्ति गरबे में अपनी पहचान छिपाकर नहीं आए। पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाए, ये सभी आयोजकों को तय करना चाहिए।

पर्यटन मंत्री ठाकुर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, वैसे अब सभी संगठन जागरूक हो चुके हैं फिर भी पहचान छिपाकर किसी को भी गरबा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाए, क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बन चुके थे।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now