मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में फिर जागी आस

भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लंबे अरसे से निगम-मंडलों से लेकर आयोग में रिक्त पदों पर नियुक्ति की कवायद जारी है, अब उस दिशा में पहल भी हो चली है। बीते दो दिनों में हुई नियुक्ति ने उन नेताओं की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं, जो पद पाने की दावेदारों की सूची में हैं।
 | 
भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लंबे अरसे से निगम-मंडलों से लेकर आयोग में रिक्त पदों पर नियुक्ति की कवायद जारी है, अब उस दिशा में पहल भी हो चली है। बीते दो दिनों में हुई नियुक्ति ने उन नेताओं की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं, जो पद पाने की दावेदारों की सूची में हैं।

राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बड़ी संख्या में निगम-मंडल,आयोग के अलावा बोर्ड में पद रिक्त है। इन पदों को हासिल करने के लिए कई नेता अरसे से जोर आजमाइश कर रहे हैं। सत्ता और संगठन की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं और हर बार यही संदेश दिया जाता है कि नियुक्तियां जल्द ही होने वाली हैं। इतना ही नहीं, मंत्रिमंडल में भी चार पद रिक्त हैं, जिन पर संभावना है कि जल्दी ही कुछ लोगों का समायोजन हो सकता है।

काफी दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच सोमवार और मंगलवार को कई नियुक्तियां की गई हैं। इनमें बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष घनश्याम तिलोनिया को बनाया गया है वही हरीश कुमार श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश योग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया और वेद प्रकाश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण में अध्यक्ष पद पर बाबूलाल बंजारा की नियुक्ति की गई है, वहीं राज्य स्तरीय कॉल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष रामलाल रौतेल को बनाया गया है।

राज्य सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों के बाद संभावना इस बात की जताई जा रही है कि आगामी दिनों में या विधानसभा के बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा और रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां भी। इसके चलते वे नेता अब अपनी तकदीर बदलने का इंतजार कर रहे हैं, जो लंबे अरसे से पद पाने की आस लगाए हुए हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now