मणिपुर से एयरलिफ्ट कराए गए झारखंड के 21 छात्र, बिहार सरकार ने की मदद
जो 21 छात्र मंगलवार को एयरलिफ्ट किए गए हैं, वे प्लेन से पटना लाए गए। इन्हें वहां से एसी बस से रांची लाया जा रहा है। 3 छात्र पटना में ही अपने स्थानीय अभिभावकों के पास रुक गए हैं। झारखंड सरकार ने छात्र-छात्राओ को लाने के लिए अधिकारियों की टीम को पटना भेजा था।
लगभग 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट से रांची के लिए बस रवाना हुई है। बिहार पहुंचे सभी छात्रों का स्वागत अधिकारियों ने गुलाब का फूल दे कर किया। वापस लौट कर बच्चों के चेहरों पर बड़ी राहत नजर आ रही थी। झारखंड के छात्रों को वापस लेने गये अधिकारी वीरेंद्र झा ने कहा, कि हमारे राज्य को एयरलिफ्ट करने में बिहार की सरकार से सहयोग मिला है।
ये सभी विद्यार्थी नेशनल इंस्टटीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, संट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यनिवर्सिटी और आइआइटी, मणिपुर में पढ़ाई कर रहे थे। सभी विद्यार्थी पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची जिले के रहनेवाले हैं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम