भारत में 5,880 नए कोविड मामले दर्ज
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों में 5,880 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
Apr 10, 2023, 15:23 IST
|
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों में 5,880 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 प्रतिशत थी जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत थी।
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 35,199 है। रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है।
इसी अवधि में कुल 3,481 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,96,318 हो गई है।
भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी है।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now