भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य लालपुरा का एनसीएम अध्यक्ष बने रहना नियमों का उल्लंघन : आप
इस मसले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से कहा, वह
भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं, जो सेंट्रल सर्वेट नियमों का उल्लंघन है। गृहमंत्री अमित शाह और सेंट्रल विजिलेंस कमिशन को शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि वह तुरंत पद से हटने चाहिए। वह कमीशन का सितंबर 2021 में अध्यक्ष बनने के बाद इस्तीफा देकर भाजपा से पंजाब विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, चुनाव हारने के बाद दोबारा अध्यक्ष बन गए।
उन्होंने कहा, संवैधानिक संस्था नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा हैं। यह एक स्वायत्त कमीशन है, जिसके पास सभी तरीके की शिकायत और ज्यादातर पेचीदा मामले आते हैं। ऐसी संस्था का अध्यक्ष पूरी तरह से निष्पक्ष होना चाहिए। उसका राजनीति और राजनीतिक पार्टियों से कोई ताल्लुकात नहीं होना चाहिए।
--आईएएनएस
एमएसके/एसजीके