भाजपा नेता का तंज, बगैर सुविधा शुल्क के नहीं होता काम
राज्य में भाजपा की विकास यात्रा निकाली जा रही हैं, इसी क्रम में शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने राजस्व अधिकारियों को आड़े हाथों लिया।
पूर्व विधायक जाटव ने इस मौके पर साफ कहा है कि तहसीलदार, एसडीएम और राजस्व निरीक्षक व पटवारी प्रशासनिक अमले के मुख्य अंग होते हैं, मगर मेरे दोनों तहसीलों में अधिकारी कोई भी काम बगैर सुविधा शुल्क लिए बगैर नहीं करते, इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों के तबादले तक की बात कर डाली।
राज्य में इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं के ऐसे बयान आ चुके हैं जो सरकारी मशीनरी पर सवाल उठाते रहे हैं । राज्य सरकार के एक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तो अपरोक्ष रूप से मुख्य सचिव तक पर सवाल उठा दिए थे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम