भाजपा दिल्ली के सांसद, विधायक और पार्षदों का आप मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि महापौर के चुनाव के समय आम आदमी पार्टी गुंडागर्दी पर उतर चुकी है और संवैधानिक मार्यादाओं को तार-तार करने का काम आप के गुंडे सदन के अंदर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी का माइक छिनना,मेज पर चढ़कर हंगामा करना और भाजपा महिला पार्षदों को मारने के बाद आप के गुंडे कहते हैं कि सदन में चुनाव नहीं हो पा रहा है। सचदेवा ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को गुंडागर्दी छोड़नी होगी। क्योंकि भाजपा दिल्ली को बर्बाद होते और नहीं देख सकती। भाजपा दिल्ली को उसके महापौर के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर उनके पार्टी के पार्षद जब भी महापौर के चुनाव के लिए निगम के सदन में एकत्रित हो रहे हैं। तब ही वे हंगामा कर देते हैं। यहां तक भाजपा महिला पार्षदों के साथ मारपीट और गाली गलौच भी करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को गुमराह करने की आदत केजरीवाल की पुरानी हो चुकी है और अब जनता समझ चुकी है कि आखिर दिल्ली को बर्बाद करने के लिए केजरीवाल कौन-कौन सी करवटे ले रहे हैं।
इस धरना प्रदर्शन के मौके पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि पहले केजरीवाल यह कहकर दिल्ली की जनता को गुमराह करते रहे कि दिल्ली के उपराज्यपाल हमें काम नहीं करने देते और अब उन्हें इस बात का भी डर है कि कही महापौर का चुनाव हो गया तो उनके बराबर का अधिकारी बन जाएगा और साथ ही केजरीवाल ने चुनाव के वक्त जिन निगम प्रत्याशियों को पैसा लेकर टिकट दिए वे अब वोट देने के बदले पैसे वापस मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापौर और उपमहापौर के चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी की ओर से दो-दो लोगों ने अपना नामांकन भरा था। इसलिए केजरीवाल को पार्टी के अंदर ही फूट का डर सता रहा है।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि हम सब का प्रयास है कि दिल्ली को एक नया महापौर मिले लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आम आदमी पार्टी को ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी अभी तक महापौर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उन दो विधायकों संजय झा और अखिलेश पति त्रिपाठी से वोट करवाना चाहती थी। जिन्हें कोर्ट ने छह महीने की सजा सुनाई।
--आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम