बीएसएफ ने बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के मानव बाल जब्त किए

शिलांग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करी कर बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 | 
बीएसएफ ने बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के मानव बाल जब्त किए शिलांग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करी कर बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी- पश्चिमी खासी हिल्स जिले के साथ नदी मार्ग के माध्यम से बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले मानव बाल को शिलॉन्ग से सीमावर्ती जमादोर गांव में ले जाने के बाद जब्त किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा, बांग्लादेश चीन और ताइवान को आपूर्ति के लिए मानव बालों की तस्करी के लिए एक नए ट्रांजिट कॉरिडोर के रूप में उभरा है। पहले म्यांमार को मानव बालों के अवैध व्यापार के लिए एक ट्रांजिट कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

विग बनाने में मानव बाल का उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग है।

मेघालय से लगी 443 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रखवाली करने वाले बीएसएफ ने 2022 में बांग्लादेश में तस्करी करते हुए 225 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए थे।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

WhatsApp Group Join Now