बिहार : बारात में शामिल कार ने ट्रक में मारी टक्कर, 5 की मौत
पुलिस के मुताबिक, जोकीहाट भंसिया गांव से एक बारात शनिवार को खगड़िया के लिए निकली थी। कुछ लोग एक कार पर सवार होकर बारात में शामिल थे। इसी दैरान मरंगा बायपास पर कार के चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
इस दुर्घटना में धरनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पुष्कर कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान अब्दुल जलील (50), गुलजबी (8), सोफिया (12), ड्राइवर इश्तियाक (37) और मो. सम्मद (60) के रूप में की गई है। ये सभी लोग कार पर ही सवार थे।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों मे चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसजीके