बिहार : ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, सीएम ने शोक जताया

हाजीपुर, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक समस्तीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के बताए जाते हैं।
 | 
हाजीपुर, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक समस्तीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के बताए जाते हैं।

पुलिस के मुताबिक, एक परिवार के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर समस्तीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे, इसी दौरान चिकनौटा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी मिल रही है कि मृतक एक ही परिवार से जुड़े थे। और समस्तीपुर के रहने वाले थे।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास हुयी सड़क दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के चिकनूर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now