बिहार के राज्यपाल ने तमिलनाडु के राज्यपाल से की बात

पटना, 6 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हिंसात्मक हमले की खबरों के विषय में वहां के राज्यपाल आर एन रवि से बात की। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी तमिलनाडु पहुंचकर पूरी स्थिति को जानने का प्रयास किया।
 | 
पटना, 6 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हिंसात्मक हमले की खबरों के विषय में वहां के राज्यपाल आर एन रवि से बात की। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी तमिलनाडु पहुंचकर पूरी स्थिति को जानने का प्रयास किया।

बिहार के राज्यपाल आर्लेकर ने तमिलनाडु के राज्यपाल रवि से फोन पर बात की। तमिलनाडु के राज्यपाल ने उन्हें बताया कि वहां रह रहे बिहार के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं तथा उन्हें एवं उनके परिजनों को इस संबंध में चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सरकार एवं प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। राज्यपाल ने वहाँ बिहार के प्रवासी श्रमिक खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करें। उन्होंने बिहार के राज्यपाल आर्लेकर को आश्वस्त किया कि वहां बिहार के मजदूरों को कोई कठिनाई नहीं होगी।

इधर, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान सोमवार को तमिलनाडु के दौरे पर हैं। लोजपा (रामविलास) द्वारा बताया गया कि तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूर एवं कामगारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले भी पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री को इस मामले में एक पत्र लिखा था।

इधर, बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है। अपर पुलिस महानिदेशक जी एस गंगवार ने सोमवार को बताया कि तमिलनाडु राज्य में प्रवासी बिहार के निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर प्रसारित असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फैलाने वाले वीडियो एवं पोस्ट पर जांचोपरांत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को तमिलनाडु राज्य में प्रवासी बिहार के निवासियों के सम्बन्ध में कतिपय हिंसात्मक घटनाओं के सम्बन्ध में वीडियो प्रसारित किये जाने पर जांच के क्रम में पता चला कि जानबूझ कर सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाह जनक तथा भड़काने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना है।

उन्होंने बताया कि ऐसे 30 वीडियो एवं पोस्ट चिन्हित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now