बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की बड़ी तस्करी विफल, 45 मवेशी छुड़ाए गए
बीएसएफ ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बोलेरो पिकअप गाड़ियों में मवेशियों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा है। इसी आधार पर मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में बांग्लादेश से लगी सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने 4 बोलेरो पिकअप गाड़ियों को जप्त किया। इसमें करीब 45 मवेशियों को बंधक बनाया गया था।
जानकारी के मुताबिक सतर्क बीएसएफ जवानों ने सभी 45 मवेशियों को छुड़ा लिया है। इन्हें तस्करी कर सीमा पार बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। फिलहाल स्थानीय पुलिस और बीएसएफ मिलकर आगे की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में गृह मामलों की संसदीय स्थाई समिति ने भी मवेशियों की तस्करी को लेकर चिंता जाहिर की थी। समिति ने बीएसएफ से इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने को भी कहा है।
--आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम