बजट सत्र का पहला चरण 13 की बजाय 10 फरवरी को हो सकता है स्थगित, बीएसी की बैठक में कई राजनीतिक दलों ने की मांग
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई राजनीतिक दलों की तरफ से बजट सत्र के पहले चरण को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी को ही स्थगित करने की मांग की गई।
दरअसल, बजट सत्र का पहला चरण आज से ही शुरू हुआ है और पूर्व निर्धारित अवधि के अनुसार इसे 13 फरवरी तक चलना है। लेकिन आज हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई राजनीतिक दलों की तरफ से यह तर्क दिया गया कि 11 फरवरी को शनिवार और 12 फरवरी को रविवार होने के कारण सदन की छुट्टी रहेगी और ज्यादातर सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में रहेंगे। ऐसे में सिर्फ एक दिन के लिए 13 फरवरी को उनको दिल्ली बुलाना उचित नहीं है इसलिए बजट सत्र के पहले चरण को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी, शुक्रवार को ही स्थगित कर देना चाहिए। बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।
आपको बता दें कि, मंगलवार को बिरला की अध्यक्षता में हुई लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंदोपाध्याय, एनसीपी से सुप्रिया सुले और अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल के अलावा सदन में कई अन्य दलों के नेता भी शामिल रहें। बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने लोक सभा की कार्यवाही को सुचारू तरीके से चलाने में सहयोग का भरोसा दिया वहीं बताया यह भी जा रहा है कि सत्र के पहले चरण को निर्धारित अवधि से पहले ही स्थगित करने की कई राजनीतिक दलों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम