बंगाल मवेशी तस्करी मामला : सीबीआई ने बीरभूम से 2 और चावल मिल मालिकों को तलब किया

कोलकाता, 31 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के दो और चावल मिल मालिक एवं टीएम नेता अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगी सीबीआई की जांच के दायरे में आ गए हैं।
 | 
कोलकाता, 31 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के दो और चावल मिल मालिक एवं टीएम नेता अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगी सीबीआई की जांच के दायरे में आ गए हैं।

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई के अधिकारियों ने चावल मिल मालिक प्रियांशु चांज और अकुल दास को 1 जून को मध्य कोलकाता में एजेंसी के निजाम पैलेस में पूछताछ के लिए तलब किया है।

सूत्रों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि इन दोनों व्यक्तियों का उन कंपनियों के साथ व्यापार था, जहां मंडल की बेटी सुकन्या मंडल निदेशक थीं या राइस मिल जहां वह साझेदार थीं।

एजेंसी के जांच अधिकारियों को लगता है कि इन दोनों व्यक्तियों से पूछताछ से कथित पशु-तस्करी घोटाले की जांच से संबंधित और सुराग मिल सकते हैं। घोटाले के सिलसिले में अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी दोनों वर्तमान में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण सुरागों का भी पता लगाया है जो कथित पशु-तस्करी घोटाले के सरगना इनामुल हक के साथ इन दो व्यक्तियों के व्यापारिक लेन-देन की ओर इशारा करते हैं।

एजेंसी ने दोनों चावल मिल मालिकों को उनके व्यक्तिगत बैंक खातों का डिटेल और उनके स्वामित्व वाली चावल मिलों के खातों में लेनदेन की डिटेल के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

सीबीआई के एक सहयोगी ने कहा कि हमारा ²ढ़ विश्वास है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में हमें इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी कि घोटाले की रकम को विभिन्न चैनलों के माध्यम से कैसे डायवर्ट किया गया।

इससे पहले सीबीआई ने बीरभूम के एक अन्य राइस मिल मालिक रॉबिन टिबरेवाल से इस सिलसिले में पूछताछ की थी। उस समय केंद्रीय एजेंसी के जासूसों ने 200 से अधिक बैंक खातों को भी ट्रैक किया था जो या तो उनके या उनकी व्यावसायिक संस्थाओं से जुड़े थे।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now