फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनेगी यूपी पुलिस, बचाएगी जीवन

वाराणसी, 9 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी पुलिस सुरक्षा के साथ आपके जीवन को बचाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को देश के जाने माने आथोर्पेडिक डॉक्टरों की ओर से बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। यूपी पुलिस को फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में तैयार करने के इस प्रशिक्षण को ईच वन सेव वन 2022 का नाम दिया गया है।
 | 
फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनेगी यूपी पुलिस, बचाएगी जीवन वाराणसी, 9 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी पुलिस सुरक्षा के साथ आपके जीवन को बचाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को देश के जाने माने आथोर्पेडिक डॉक्टरों की ओर से बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। यूपी पुलिस को फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में तैयार करने के इस प्रशिक्षण को ईच वन सेव वन 2022 का नाम दिया गया है।

पूरे प्रदेश में इसके लि, एक सप्ताह का वर्कशॉप आयोजित किया जा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुलिस कमिश्नरेट यातायात सभागार में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में रोड एक्सिडेंट, आपदा प्रबंधन, हार्ट अटैक एवं अन्य मेडिकल इमर्जेसी की स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में तैयार किया जा रहा है। दिन-रात चौराहों पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस किसी भी घटना के दौरन सबसे पहले मौके पर पहुंचती है। यदि पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर देने आता है, तो कई लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।

इस वर्कशॉप को यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार की पहल पर संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत वाराणसी में पुलिसकर्मियों को ईच वन सेव वन 2022 की थीम पर बेसिक लाइफ सपोर्ट का डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया।

डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में कुल 15,000 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। किसी भी आकस्मिक घटना के बाद 10 मिनट का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में घायल को तुरंत फस्ट एड मिल जाए तो बचने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में अब तक 800 पुलिसकर्मियों को डॉ. कर्म राज सिंह और उनकी टीम द्वारा सीपीआर के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

--आईएएनएस

विकेटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now