प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगों को वह सब कुछ दिया, जिसके वे हकदार थे : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय में दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राई साइकिल सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।
 | 
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय में दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राई साइकिल सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण राय द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गत दिव्यांगों को 87 बैटरी ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर के अलावा जरूरतमंदों को कान की मशीन, बैसाखियां एवं नेत्रहीन छात्रों को विशेष मोबाइल फोन वितरित किए गए।

सचदेवा ने दिल्ली के सभी इलाकों से आए दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2016 के बाद देश में एक अलग परिवर्तन आया है। पहले बैटरी ट्राई-साइकिल नहीं होती थी, क्योंकि आपके लिए जो राशि अवंटित होती थी। वह सभी कमीशनखोरी में चली जाती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास के बाद जिस साधन के आप हकदार हैं, वह सीधा आप तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दिव्यांग आरक्षण 3 प्रतिशत था, प्रधानमंत्री ने बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया।

सचदेवा ने कहा कि साल 2014 के बाद जितने भी सरकारी भवन बन रहे हैं, उसमें विशेषकर दिव्यांगजनों के प्रवेश सुविधा का खास ख्याल रखकर उसका निर्माण किया जा रहा है। रेलवे म्यूजियम ऑनलाइन रिजर्वेशन के तहत अलग से कार्ड दिया जा रहा है। जिससे आप अपनी ट्रेन की टिकट कहीं से भी बुक करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस समाज में जो दिव्यांगों की कठिनाई नहीं देख पा रहा है वास्तव में वह मानसिक दिव्यांग है।

उन्होंने कहा, इंसान अगर ठान ले कि उसे कुछ करना है तो उसे कोई रोक नहीं सकता और यह हमारे देश के दिव्यांगजनों ने बखूबी करके दिखाया है, चाहे वह खेल हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र। उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थितियों में हम कैसे काम करें और कैसे लोगों के लिए उदाहरण बने, इसका जीता जागता उदाहरण आप सभी दिव्यांग साथी हैं।

--आईएएनएस

एमजीएच/एसजीके

WhatsApp Group Join Now