पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लोक सभा अध्यक्ष से की मुलाकात, विपक्षी नेता भी मौजूद

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ गुरुवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई विपक्षी नेता भी मौजूद रहे।
 | 
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ गुरुवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई विपक्षी नेता भी मौजूद रहे।

बजट सत्र के आखिरी दिन लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के बाद परंपरा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के अलावा नेशनल कांफ्रेंस से फारूख अबदुल्ला और एनसीपी से सुप्रिया सुले सहित कई अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि, संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुई थी। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश किया था। हालांकि दो चरणों में आयोजित हुआ यह बजट सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गया।

हंगामे के कारण, बजट सत्र के दौरान लोक सभा सिर्फ 45 घंटे 55 मिनट ही चल पाई। इस सत्र के दौरान, सिर्फ 6 विधेयक पारित हुए और 8 सरकारी विधेयक को पुन:स्थापित किया गया।

--आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now