पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, गृह मंत्री अमित शाह ने सुखबीर सिंह बादल से बात की
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की वजह से मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से टेलीफोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Apr 21, 2023, 16:40 IST
|
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की वजह से मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से टेलीफोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के अस्वस्थ होने और सुखबीर सिंह बादल से इस संबंध में बात करने की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, यह जानकर चिंतित हूं कि दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर टेलीफोन पर सुखबीर सिंह बादल के साथ चर्चा हुई है।
शाह ने प्रकाश सिंह बादल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए आगे कहा, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now