दिल्ली सरकार के कांट्रैक्ट कर्मियों को मिल रहा है तय से कम वेतन - प्रवीण शंकर कपूर
भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में स्किल्ड लेबर का न्यूनतम वेतन रूपए 20357 तो अनस्किल्ड लेबर का रूपए 16792 न्यूनतम वेतन तय है, पर निजी नौकरी प्रदाता खुद दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल का खुला दुरुपयोग कर कंस्ट्रक्शन लेबर से लेकर शैफ आदि के कामों के लिए केवल 11000 से 15000 तक पर नौकरी विज्ञापन देते हैं।
आगे प्रवीण शंकर कपूर ने कहा जब सरकारी जॉब पोर्टल पर इतना कम वेतन प्रस्तावित किया जाता है। तो बाजार मे मजदूरों का कितना उत्पीड़न होता है इसकी हम भलीभांति कल्पना कर सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने पत्र मे मुख्य मंत्री से कहा है खुद दिल्ली सरकार को कांट्रैक्ट लेबर या कार्यालय कर्मचारी मुहैय्या करवा रही निजी कम्पनियाँ भी लेबर का उत्पीड़न कर रही हैं, वह सरकार से तो प्रति व्यक्ति भुगतान तय मानकों के हिसाब से लेते हैं पर उन्हें देते बहुत कम हैं।
अंत में प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि सरकार अपने जॉब पोर्टल पर न्यूनतम वेतन से कम पर जोब विज्ञापन ना होने दे। और अपने सभी कांट्रैक्ट कर्मियों के खाते में सीधा वेतन दे ताकि उन्हे पूरा वेतन मिले। कांट्रैक्ट कम्पनियों को सरकार प्रति कर्मी कमीशन अलग से दें।
--आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम