दिल्ली भाजपा ने आप विधायक के परिजनों पर लगाया व्यस्त इलाके में गोलीबारी का आरोप, केजरीवाल से मांगा जवाब
सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हिंसक घटनाओं में संलिप्तता की यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों आप के विधायक अब्दुल रहमान को एक प्रिंसिपल को धमकाने और पीटने के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया था तो वहीं आप के दो वरिष्ठ विधायक अखिलेश त्रिपाठी एवं संजीव झा दंगे के मामले में सजा होने के बाद जमानत पर हैं और एक अन्य विधायक प्रकाश जारवाल हत्या से जुड़े मामले के अभियुक्त हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इनके अलावा विधायक सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान पर भी पहले हिंसा के मामलों में संलिप्त होने का आरोप लगाया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज दिल्ली की जनता हर दूसरे दिन दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह एवं सौरभ भारद्वाज जैसे आम आदमी पार्टी नेताओं से जानना चाहती है कि वह अपने विधायक के दबंग गोलीबाज पोतों एवं हिंसा करने वाले अन्य विधायकों पर कब तक चुप रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि विधायक की शह के बिना उनके परिजन युवकों ने गोली चलाई हो, इसलिए अरविंद केजरीवाल अपने विधायक मदन लाल को पार्टी से तुरंत निकालें और विधायक अब्दुल रहमान एवं अन्य विधायकों को भी विधानसभा से निष्कासित करें।
--आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके