दिल्ली एमसीडी चुनाव : 4 दिसंबर को मतदान, 7 दिसंबर को नतीजे

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया 14 नवंबर तक होगी, 4 दिसंबर को मतदान होगा, और 7 दिसंबर को मतगणना होगी।
 | 
दिल्ली एमसीडी चुनाव : 4 दिसंबर को मतदान, 7 दिसंबर को नतीजे नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया 14 नवंबर तक होगी, 4 दिसंबर को मतदान होगा, और 7 दिसंबर को मतगणना होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने बताया कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर सारी चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 68 विधानसभा सीटों के 250 वार्ड के लिए एमसीडी चुनाव होना है। इसमें 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, 42 सीट एससी कोटे के लिए आरक्षित हैं, एससी कोटे के ही 42 सीट में से 21 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाता संख्या 1.46 करोड़ है और 13,665 पोलिंग स्टेशन मतदान के लिए बनाए गए हैं। एक सीट पर एक मॉडल पोलिंग स्टेशन होगा। आदर्श आचार संहिता भी शुक्रवार से लागू हो गई है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी 8 लाख रूपए तक खर्च कर सकेंगे। रात के 10:00 से सुबह के 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर शाम के 5.30 बजे तक रहेगा।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,46,73,847 है, जिसमें से पुरुष मतदाता 79,86,705 हैं, और महिला मतदाताओं की संख्या 66,86,081 है और 1061 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

चुनाव आयोग ने बताया कि 55,000 इलेक्ट्रॉनिक मशीन की एफएलसी करवा ली है। इलेक्शन के दिन मॉक पोल से मतदान शुरू होगा। चुनाव की सारी व्यवस्थाओं के लिए एक लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 11 डिस्टिक लेवल के अधिकारी होंगे, और 68 रिटनिर्ंग ऑफिसर होंगे, और इसके अलावा 250 एआरओ होंगे, और 2000 से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। 68 जनरल ऑब्जर्वर्स होंगे, सब जगह वीडियोग्राफी की पूरी तैयारी है, सिक्योरिटी की पूरी तैयारी है, लॉ एंड ऑर्डर को देखने की पूरी तैयारी है। पूर्ण रूप से सकुशल मतदान कराने की पूरी तैयारी हमने कर ली है।

--आईएएनएस

गनी/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now