तमिलनाडु : मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, 2,619 फाइलों पर हस्ताक्षर किए
चेन्नई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने मई 2021 में कार्यभार संभालने के बाद से अबतक 2,619 फाइलों पर हस्ताक्षर किए हैं।
Jan 13, 2022, 17:00 IST
|


स्टालिन ने कहा कि जब से उन्होंने मई 2021 में मुख्यमंत्री का पद संभाला है, कुल 2,683 फाइलें उनके पास आई थीं और उन्होंने 2,619 फाइलों पर हस्ताक्षर किए थे।
उनके मुताबिक, बाकी 64 फाइलों पर फैसला होना बाकी है। स्टालिन ने दावा किया कि फाइलों का तेजी से आना सुशासन का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों को उनके पास आने वाली फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया गया है।
स्टालिन ने यह भी दावा किया कि वह मुख्यमंत्री नहीं हैं जो राज्य सचिवालय में बैठकर आदेश देते हैं बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों के साथ चलते हैं और उनकी इच्छा के अनुसार कार्रवाई करते हैं।

--आईएएनएस
एचएमए/आरजेएस
WhatsApp Group
Join Now