झांसी में अंतरराष्ट्रीय समिट में खुशहाली सूचकांक और पर्यटन पर विमर्श

झांसी, 29 मार्च (आईएएनएस)। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वित और प्रबंधन में नई प्रगति समिट का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन खुशहाली के सूचकांक लेकर पर्यटन के विकास पर विशेषज्ञों ने खुल कर राय जाहिर की।
 | 
झांसी, 29 मार्च (आईएएनएस)। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वित और प्रबंधन में नई प्रगति समिट का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन खुशहाली के सूचकांक लेकर पर्यटन के विकास पर विशेषज्ञों ने खुल कर राय जाहिर की।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग और वेनी क्रिएटर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा, एम आई टी स्क्वायर कंपनी लंदन और वल्र्ड सोशल साइंस अकादमी झांसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समिट में कई विषयों पर गहन मंथन हुआ।

अंतरराष्ट्रीय समिट के अंतिम दिन भूटान के डा. पूर्ण प्रसाद शर्मा ने खुशहाली के सूचकांक तथा सतत विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस सत्र की मुख्य अतिथि गृह विज्ञान की प्रो. मीनाक्षी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही।

डा. ज्योति मिश्रा और प्रो. सुनील कबिया ने आर्थिक विकास में पर्यटन की भूमिका को बताया तथा बुंदेलखंड में पर्यटन के विस्तार की आवश्यकता को रेखांकित किया। प्रो. प्रह्लाद कुमार ने कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।

प्रो. सी. बी. सिंह अध्यक्षता में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समिट का समापन किया गया, जिसमें वैनी क्रिएटर विश्वविद्यालय की प्रो अमांडा, प्रो मिसलिन, प्रो असलीना ने अपनी बात रखी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के साथ सतत विकास, विकास कार्यक्रम पर कार्य करने की बात कही। साथ ही उनके द्वारा यह भी घोषणा की गई की अंतरराष्ट्रीय जनरल में रिसर्च पेपर पब्लिश कराए जाएंगे ।

प्रो. सी. बी. सिंह ने सभी अतिथियों व शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंत में डा. अतुल गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now