जेपी नड्डा पार्टी महासचिवों के साथ कर रहे हैं बैठक
बताया जा रहा है कि, मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश भर में चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान की इस बैठक में समीक्षा होनी है। इसके साथ ही लोक सभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है। नड्डा और संतोष पार्टी की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर भी महासचिवों को कुछ अहम दिशा निर्देश दे सकते हैं।
आपको याद दिला दें कि, लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी संगठन में आमूल-चूल बदलाव लाने के लिए अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने इसी सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन तीन बार कई घंटे तक मैराथन बैठक की थी। बताया जा रहा है कि पार्टी आने वाले दिनों में कई महासचिवों के राज्य प्रभार में फेरबदल कर सकती है। वहीं लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर व्यापक चर्चा करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक भी दिल्ली में बुलाई है, जिसके 11 जून को होने की संभावना है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम