जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारी आईएएस में शामिल

श्रीनगर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों को बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल किया गया।
 | 
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारी आईएएस में शामिल श्रीनगर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों को बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल किया गया।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन अधिकारियों को वर्ष 2013, दो को 2016, तीन को 2017 तथा आठ को 2018 में पदभार संभालने को दिया गया था।

जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के स्थानीय अधिकारियों को आईएएस में शामिल करने से वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश के सामने आईएएस अधिकारियों की कमी को दूर किया जा सकेगा।

--आईएएनएस

एचएमए/एएनएम

WhatsApp Group Join Now