जबलपुर में चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाया, हत्या की और शव दफनाया

जबलपुर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में चचेरे भाईयों की हैवानियत का मामला सामने आया है, यहां नाबालिग चचेरे भाईयों ने रक्षाबंधन मनाने मुम्बई से आई चचेरी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया, मारपीट की और मौत होने पर शव को जमीन में दफना दिया। यह मामला तब खुला जब युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
 | 
जबलपुर में चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाया, हत्या की और शव दफनाया जबलपुर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में चचेरे भाईयों की हैवानियत का मामला सामने आया है, यहां नाबालिग चचेरे भाईयों ने रक्षाबंधन मनाने मुम्बई से आई चचेरी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया, मारपीट की और मौत होने पर शव को जमीन में दफना दिया। यह मामला तब खुला जब युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के रांझी क्षेत्र का एक परिवार मुम्बई में शिफ्ट हो गया। उस परिवार के अन्य नाते रिश्तेदार जबलपुर में ही है। बीते दिनों इस परिवार की एक बुजुर्ग महिला मुम्बई से जबलपुर लौटी तो वह नातिन को अपने साथ ले आई। उसके चचेरे भाईयों ने अपनी बहन को हवस का शिकार बनाया और जब उसने विरोध किया तो मारपीट की। गंभीर रुप से घायल होने पर उसे चिकित्सा महाविद्यालय उपचार के लिए ले गए। किशोरी की मौत हो गई।

बताया गया है कि दोनों नाबालिग चचेरे भाईयों ने दादी को किशोरी की मौत की वजह सामान्य बताते हुए शव को दफना दिया। जब किशोरी का पिता मुम्बई से जबलपुर आया और उसने इस मामले की जांच की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से मांग की। इस पर शव को बाहर निकालकर संदेह के आधार पर एक चचेरे भाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा मामला बता दिया। एक पुलिस की गिरफ्त मंे है और दूसरा फरार है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now