चुनाव आयोग ने उद्धव और शिंदे गुट को आवंटित किए नए नाम
चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम आवंटित किया है। वहीं चुनाव चिन्ह के रूप में उद्धव की पार्टी को मशाल चिन्ह दिया गया है। त्रिशूल और उगता सूरज को चुनाव आयोग ने नकार दिया है। वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे को पार्टी के नाम के रूप में बात्तसाहेबांची शिवसेना नाम चुनाव आयोग ने आवंटित किया है।
इसके अलावा एकनाथ शिंदे के द्वारा दिए गए चुनाव चिन्ह त्रिशूल, गदा और उगता सूरज को चुनाव आयोग ने नकार दिया है, क्योंकि ये फ्री सिंबल की लिस्ट में मौजूद नहीं थे। चुनाव आयोग ने कहा कज त्रिशूल और गदा को धार्मिक प्रतीक होने के चलते इन्हें आवंटित नहीं किया जाता। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को कल तक चुनाव चिन्ह के लिए 3 नए नाम देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
--आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम