घर में मिला एनआरआई के बेटे का शव, ड्रग्स के सेवन के चलते मौत की आशंका
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दो दिनों तक दरवाजा मकान से कोई बाहर नहीं आने पर पड़ोसियों ने ध्रुव के मकान में जाकर चेक किया तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने बताया कि दरवाजे की कुंडी से अंदर से बंद थी। पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोला। इसके बाद उन्होंने ध्रुव को देखा। पुलिस को जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ध्रुव बाली की शादी नहीं हुई थी। मृतक के पिता अमेरिका में जॉब करते हैं। गत वर्ष अक्टूबर से इनकी मां इनके पास रह रही थी। एक सप्ताह पहले ही वो अपने मुंबई स्थित आवास पर गई थी। इसके बाद से ध्रुव घर पर अकेला था। इस बीच ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक के माता-पिता से पूछताछ में बताया कि करीब दस साल पहले ध्रुव अमेरिका में उनके साथ रहता था। वहीं पर उसको ड्रग्स की लत लग गई थी। जिसको छुड़वाने के लिए ही इसे इंडिया भेजा गया था। लेकिन यहां भी इसकी आदत नहीं छूट रही थी। मृतक के पास से ड्रग्स मिली है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम