ग्वालियर में पत्नी ने पति के गुप्तांग पर खौलता तेल डाला

ग्वालियर, 15 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के गुप्तांग पर खौलता हुआ तेल इसलिए डाल दिया, क्योंकि पति ने उसे पड़ोसी से फोन पर बात करने से मना किया था।
 | 
ग्वालियर, 15 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के गुप्तांग पर खौलता हुआ तेल इसलिए डाल दिया, क्योंकि पति ने उसे पड़ोसी से फोन पर बात करने से मना किया था।

मामला कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर का बताया जा रहा है। यहां के सुनील धाकड़ ने अपनी पत्नी भावना को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से फोन पर बात करने से मना किया था। उसके बाद भी भावना ने पड़ोसी से फोन पर बात करना बंद नहीं किया, इस पर एक दिन सुनील ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद से भावना अपने पति से नाराज थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील अपने घर पर सो रहा था, उसी समय भावना ने किचन में तेल गर्म किया और उसके गुप्तांग पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। सुनील का गुप्तांग बुरी तरह झुलस गया है। इस घटना के बाद भावना फरार हो गई। सुनील का अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने भावना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now