ग्रेटर नोएडा : चाइनीज फूड वैन में रखे सिलिंडर में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
ग्रेटर नोएडा, 14 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मार्केट में चाइनीज फूड वैन में रखे सिलिंडर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में उससे उठता धुंआ दूर से देखा जा सकता था। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के जान की नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
Jun 14, 2023, 21:12 IST
|
ग्रेटर नोएडा, 14 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मार्केट में चाइनीज फूड वैन में रखे सिलिंडर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में उससे उठता धुंआ दूर से देखा जा सकता था। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के जान की नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आज ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ए.सी.ई सोसाइटी के पास ब्रह्मा स्क्वायर मार्केट में चाइनीस फूड कॉर्नर की दुकान में खाना बनाते समय अचानक से गैस सिलिंडर में आग लग गई थी। आग काफी ज्यादा फैल गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके
WhatsApp Group
Join Now