ग्रेटर नोएडा : कुत्ते को पीटकर मार डाला, सोसाइटी के गार्डो पर एफआईआर दर्ज

ग्रेटर नोएडा, 8 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में एक कुत्ते को पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है और सोसाइटी के तीन से चार गाडरें और सोसाइटी के वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर को भी इसमें आरोपी बनाया गया है।
 | 
ग्रेटर नोएडा, 8 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में एक कुत्ते को पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है और सोसाइटी के तीन से चार गाडरें और सोसाइटी के वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर को भी इसमें आरोपी बनाया गया है।

6 मार्च को ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके मुताबिक एक महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सोसायटी में रहने वाले एक सी जॉब जिसकी वह और उनके कुछ साथी देखभाल किया करते थे और फिटिंग किया करते थे, उसको बीते 4 मार्च को सोसाइटी के गार्ड लोगों ने पीट-पीटकर बुरी तरीके से मार डाला और उसकी बॉडी को गायब कर दिया सारा काम उन्होंने एडबल्यूएचओ के पदाधिकारियों के कहने पर किया है। इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि थाना बीटा-2 पर मुअस 117/23 धारा 429, 120 बी, 34 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम अज्ञात दर्ज किया जा चुका है, इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अज्ञात व्यक्तियों के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now