ग्रेटर नोएडा : कार से 37 लाख रुपये बरामद, आयकर विभाग की टीम कर रही जांच
ग्रेटर नोएडा, 15 जून (आईएएनएस)। पुलिस ने बुधवार की रात चेकिंग के दौरान एक कार से 37 लाख रुपये बरामद किए। इस कार में पति पत्नी दोनों सवार थे। पुलिस ने आयकर विभाग को मौके पर बुलाकर जांच सौंप दी है।
Jun 15, 2023, 22:17 IST
|
ग्रेटर नोएडा, 15 जून (आईएएनएस)। पुलिस ने बुधवार की रात चेकिंग के दौरान एक कार से 37 लाख रुपये बरामद किए। इस कार में पति पत्नी दोनों सवार थे। पुलिस ने आयकर विभाग को मौके पर बुलाकर जांच सौंप दी है।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। थाने के चूहडपुर अंडरपास पर बीटा-2 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जितेश तलवार पुत्र प्रदीप तलवार निवासी कृष्णानगर दिल्ली अपनी पत्नि के साथ गाडी एक्सयूवी 500 से पंजाब जा रहे थे। पुलिस ने गोपनीय सूचना पर चेकिंग के दौरान इनकी गाड़ी में 37 लाख रुपये नकद बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती पूछताछ में पति-पत्नी ने बताया कि यह पैसा उन्हें एक प्लॉट के सौदा से मिले हैं। फिलहाल इस मामले की पुलिस और आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके
WhatsApp Group
Join Now