गुजरात की जनता झूठी, भ्रष्टाचारी, नॉन परफॉर्मर पार्टी के साथ नहीं जाएगी: खेमचंद शर्मा
खेमचंद शर्मा ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा कि गुजरात की जनता नॉन परफॉर्मर, झूठी, भ्रष्टाचारी पार्टी के साथ नहीं जाएगी बल्कि वह लगातार सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ जाएगी। गुजरात ने प्रधानमंत्री मोदी को भी सेवा करते हुए एक सीएम के रूप में देखा है। और पीएम के रूप में भी देख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की अस्मिता और देश की अस्मिता को चार चांद लगाए हैं। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। आज पूरे विश्व में मोदी जी की वजह से गुजरातियों का मान सम्मान बड़ा है। यह सब चीजें गुजरातियों को दिल से पसंद आ रही है। इसलिए मोदी जी के प्रति उनका प्रेम , मोदी जी का सेवा भाव और राज्य सरकार के कार्यों पर गुजराती मोहर लगाने वाले हैं। और जोरदार तरीके से बीजेपी को पुन: सत्ता में वापसी कराने वाले हैं।
आगे खेमचंद शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल पर केजरीवाल इतना संदेह कर रहे हैं, केजरीवाल ने दिल्ली में टिकट बेचने का पैसा गुजरात चुनाव में खर्च किया है। उनको लगता है पैसे के बल पर, झूठ के बल पर वह गुजरात को जीत सकते हैं। लेकिन वह कहीं ना कहीं अंधेरे में है। गुजराती लोग व्यापारी होते हैं, गुजराती लोग ठोक बजाकर कोई निर्णय लेते हैं। गुजराती देख रहे हैं कि सेवा तो सिर्फ मोदी जी करते हैं, बीजेपी करती है, केजरीवाल के पास दिल्ली की सत्ता 8 साल से है वहां उन्होंने कुछ नहीं किया। तो गुजरातियों के लिए केजरीवाल क्या कर पाएंगे।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने लगातार केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल सुविधाजनक राजनीति करते है। दिल्ली के एग्जिट पोल इन के फेवर में जा रहे हैं, तो ठीक है अगर गुजरात के एग्जिट पोल इनके खिलाफ जा रहे हैं हिमाचल के इनके खिलाफ जा रहे हैं तो वह गलत है। इसी को सुविधा की राजनीति कहते हैं सच्चाई यह है कि हिमाचल, गुजरात ने केजरीवाल को रिजेक्ट किया है। इनके झूठ प्रपंच इनके भ्रष्टाचार इनकी दलाली को गुजरात ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है।
खेमचंद शर्मा ने कहा गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सेवा और मोदी जी की अपील पर मोहर लगाई है। और भारतीय जनता पार्टी अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। और हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
खेमचंद ने कहा की दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम को लेकर भी हम आशान्वित हैं। हमने अच्छा चुनाव लड़ा है। अच्छी तरह से हमारे प्रत्याशियों ने अपनी बात जनता के बीच रखी है। हम मानते हैं दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच फाइट होगी। जनता जो भी परिणाम देगी हम उसको स्वीकार करेंगे। कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का वोट एकत्रित हो रहा है। इसलिए बीजेपी को नुकसान हो रहा है। कांग्रेस का 21 फीसदी वोट पिछली बार आया था। उसमें से भी बहुत ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी तरफ शिफ्ट हुआ है। लेकिन बीजेपी दिल्ली वालों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।
--आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम