खाई में गिरी पिकअप वैन, चार की मौत, 10 घायल

रांची, 27 मई (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में आज यात्रियों से लदी एक पिकअप वैन के खाई में गिरने से सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।
 | 
रांची, 27 मई (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में आज यात्रियों से लदी एक पिकअप वैन के खाई में गिरने से सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।

मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि अड़की के ग्रामीण सवारी गाड़ी से सायको बाजार से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now