केजरीवाल के खिलाफ नमो साइबर वारियर्स का आप कार्यालय के बाहर प्रचंड विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. रोहित के नेतृत्व में हाथों में होर्डिग्स लेकर किए गए इस विरोध प्रदर्शन में नमो साइबर वारियर्स ने केजरीवाल पर लगातार भ्रष्टाचार कर दिल्ली के खजाने को लूटने और विज्ञापन और झूठ पर आधारित सरकार का प्रचार करने का आरोप लगाया।
शहजाज पूनावाला ने कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं है जहां केजरीवाल ने ठगा नहीं है। अपने तीन यारों के साथ मिलकर केजरीवाल ने पैसे लेने का काम किया।
आज आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर हुए इस प्रदर्शन में शहजाद पूनावाला अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल आज एक ऐसी सरकार चला रहे हैं जिसका हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। यही कारण है कि जब जनता उनसे दिल्ली में किए गए कार्यों का हिसाब मांग रही है तो उन्हें बोलने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। जबकि दूसरे राज्यों में जाकर अपने भ्रष्टाचारों को बताने की जगह झूठा प्रचार कर रहे हैं।
वहीं डॉ. रोहित उपाध्याय ने मांग करते हुए कहा कि आम जनता की बात करने वाले केजरीवाल का लाई डिडेक्टिव टेस्ट जनता के सामने हो ताकि उनकी दोहरी नीति और ईमानदारी की चादर ओढ़ने की सच्चाई आम जनता के सामने आए।
--आईएएनएस
मोईनुद्दीन/एएनएम