कमल नाथ के गढ़ में शाह करेंगे चुनावी शंखनाद

छिंदवाड़ा, 19 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की पहचान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के गढ़ के तौर पर है, यहां केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 मार्च को आ रहे हैं। भाजपा शाह के इस दौरे के जरिए चुनावी शंखनाद करने वाली है। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की पार्टी की ओर से तैयारी जारी है।
 | 
छिंदवाड़ा, 19 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की पहचान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के गढ़ के तौर पर है, यहां केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 मार्च को आ रहे हैं। भाजपा शाह के इस दौरे के जरिए चुनावी शंखनाद करने वाली है। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की पार्टी की ओर से तैयारी जारी है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 25 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह का आगमन छिंदवाड़ा में हो रहा है। यहां वे महाविजय का उद्घोष कर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाएंगे।

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि 25 मार्च को दोपहर एक बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, वे यहां आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर उनका आशीर्वाद लेंगे और यहां भोजन करेंगे। इसके बाद विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह है। छिंदवाड़ा के प्रत्येक बूथ पर पार्टी उत्साह के साथ मैदान में उतरकर उनके स्वागत की तैयारियों में जुटी है। शाह की उपस्थिति में छिदवाड़ा के पार्टी कार्यकर्ता महाविजय उद्घोष के संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे कि आगामी आने वाला 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का इतिहास बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिन्हें यह भ्रम है कि छिंदवाड़ा उनका गढ़ है, तो उनका यह भ्रम भी जल्द टूट जाएगा। छिंदवाड़ा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों का गढ़ है। सौंसर में कांग्रेस का पार्षद का एक भी चुनाव न जीतना इस बात का उदाहरण है। छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा और लोकसभा सीट पर भाजपा रिकार्ड मतों से विजय होगी।

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन जब वह 15 महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे, उन्होंने गरीबों से उनका हक क्यों छीना? कमल नाथ बताएं कि उन्होंने लाडली लक्ष्मी बेटी, तीर्थ दर्शन योजना से लेकर संबल जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं क्यों बंद की? कमल नाथ बताएं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 43000 प्रधानमंत्री आवास मध्यप्रदेश को दिए, तब मुख्यमंत्री रहते हुए आपने वे आवास वापस क्यों कर दिए?

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now