एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले 5 गिरफ्तार, गाड़ी सीज, राइफल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेजी रिपोर्ट
5 फरवरी को थाना इंदिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत एलिवेटिड रोड़ पर फॉर्चयूनर गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करते हुए शराब पीते हुए लोगों की जान को खतरे में डालकर हथियार लहराते हुए डांस करने का एक वीडियो एवं इसके पश्चात इन्ही अभियुक्तों द्वारा नीतिखण्ड-1 मे जाकर .315 बोर राइफल से हर्ष फायरिंग करने का एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त दोनों वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से समाज मे भय का माहौल पैदा हुआ था।
उक्त दोनों वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 2 मामले दर्ज किए थे। दोनों मामलों में वीडियो के आधार पर जब जांच की गई अभियुक्त राजा चौधरी का नाम सामने आया। जिसको थाना इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से फॉर्चयूनर गाडी बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अपने साथ पांच अन्य लोगो के संलिप्त होने की बात बताई। वीडियो मे हथियारो के विषय मे पूछताछ करने पर इसने बताया कि गाजियाबाद मे इसके दो जिम 24 फिटनेस रामलीला मैदान के सामने कविनगर व 24 फिटनेस चिरंजीव बिहार मे है जिनकी सुरक्षा मे लगे गार्ड लगे हैं। जिनमें 1 संतोष ठाकुर 2 अरुण चौहान है। जिनके पास .315 बोर की राइफल है। जिसको समाज मे धौंस बनाने के लिए अपने साथ ही लेकर चलता है। ये दोनो गार्ड वीआईपी सिक्योरिटी कम्पनी, गाजियाबाद के द्वारा इनके यहां मासिक वेतन पर नियुक्त किये गये हैं। राजा चौधरी से पूछताछ के आधार पर तत्काल पांच टीमो का गठन किया गया। इन्ही पांच टीमो के द्वारा तकनीकी/सर्विलांस/मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश करते हुए वीडियो वायरल करने के 12 घण्टे के अंदर ही अन्य 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
हर्ष फायरिंग मे तथा एलिवेटिड रोड पर वीडियो बनाने मे प्रयुक्त गार्ड संतोष ठाकुर व अरुण चौहान की राइफल के लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट पुलिस ने भेज दी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अभियुक्त 1.राजा चौधरी (गाड़ी स्वामी), 2. रोहित सेठी, 3. आकाश सिरोही, 4. संतोष ठाकुर (गार्ड), 5. अरुण चौहान (गार्ड) को गिरफ्तार किया है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम