एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम से देश की सांस्कृतिक पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी: आर्लेकर
पटना आईआईटी में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों में संस्कृति के अलग-अलग रंग और पहलू हमें दिखाई देते हैं, परन्तु हमारा देश सांस्कृतिक एवं वैचारिक रूप से एक है। सभी राज्यों की संस्कृति भारत की ही संस्कृति है।
उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रहने पर ही हमारा देश विश्व में श्रेष्ठ हो सकता है। हमारे देश का भविष्य युवाओं की सोच पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 वर्षों के अमृतकाल में हमारे युवाओं को श्रेष्ठ विचारों एवं स्पष्ट ²ष्टिकोण के साथ राष्ट्र के विकास में सहभागी बनने की आवश्यकता है ।
राज्यपाल ने आईआईटी, पटना के परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, आईआईटी, पटना के निदेशक, प्रोफेसर टीएन सिंह भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के विविध उच्च शिक्षण संस्थानों के 45 विद्यार्थियों का एक दल बुधवार को पटना आईआईटी पहुंचा है। इस कार्यक्रम में बिहार का नोडल इंस्ईचयूट आईआईटी पटना है जबकि तमिलनाडु का नोडल इंस्टीच्यूट एनआईटी, तिरूचिरापल्ली है। विद्यार्थियों का यह दल 16 मई तक यहां रहेगा। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थी राज्य के कई पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों को देखेंगे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम