उमा भारती से मिले शिवराज (लीड-1)
राज्य की सरकार ने अभी हाल ही में आबकारी नीति जारी की है, जिसमें षराब दुकानों के करीब बनाए गए अहातों को बंद करने का प्रावधान है। उमा भारती लगातार अहातों को बंद करने के साथ अन्य मांगें करती रही है। उमा भारती ने 25 फरवरी को मुख्यमंत्री के सम्मान का ऐलान किया था, मगर सीधी में हुए हादसे के चलते उसे निरस्त कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को उमा भारती के आवास पर पहुॅचे जहां उमा भारती ने उनका स्वागत किया और फूलों की वर्षा भी की। उसके बाद उमा भारती ने ट्वीट कर कहा,सीधी जिले की दु:खद घटना के चलते शिवराज जी के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था। अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज का समय मांगा है।
उन्होंने आगे कहा, नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया।
वहीं उमा भारती और मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को राज्य की सियासत के तौर पर अहम माना जा रहा है। इसकी वजह भी है क्योंकि इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। उमा भारती की राज्य में लगातार सक्रियता बढ़ रही है, वहीं उनके बीच-बीच में हेाने वाले तल्ख तेवर से सरकार और पार्टी भी मुष्किल में पड़ जाती है, लिहाजा सरकार ने उन्हें मनाने पहल की है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम