उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता में आज से कमी आने की संभावना
नई दिल्ली,21 जुलाई (आईएएनएस) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। गुरुवार से इसकी तीव्रता और फैलाव में कमी आने की संभावना है।
Jul 21, 2021, 11:23 IST
|


आईएमडी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद वर्षा की तीव्रता में और कमी आएगी और इसके बाद उत्तर पश्चिम भारत में फैल जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान सफदरजंग में 60.3 मिमी जबकि लोधी रोड में 58.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम में भी 38.7 मिमी बारिश हुई।
--आईएएनएस
एनपी/आरजेएस